खण्ड 1 वात

Welcome to your Vata Quiz

मैं प्रकट भले ही न करूँ पर मुझे गुस्सा और चिड़ बहुत जल्दी होती है -

पैदल चलते समय मेरी गति तेज़ और हल्की होती है -

मैं बहुत जल्दी-जल्दी बोलता हूँ कुछ न कुछ बोलने की इच्छा बनी रहती है मेरे दोस्त मुझे वाचाल(बहुत बोलने वाला) कहते हैं -

मैं भावुक स्वाभाव(Emotional) का हूँ मेरा मूड आसानी से बदल जाता है -

मैं नवीनता के प्रति लालायित रहता हूँ(नई चीज़ें जानने को उत्सुक)-

किसी भी बात कर तुरन्त असर होता है क्योंकि संवेदनशील हूँ पर वह असर स्थाई नहीं रहता -

मैं अधिक चिन्तित और व्यग्र(परेशान) रहता हूँ, उसी दरम्यान नाख़ून काटने या ज़मीन कुरेदने जैसी आदत हो सकती है -

घबराहट, चिड़चिड़ापन तनाव जैसे मनोद्वेगों में तुरन्त जकड़ जाता हूँ -

मेरा मस्तिष्क बेहद कल्पनाशील, सक्रिय और यदा-कदा अधीर भी होता है -

मेरी चेष्टाएँ तेज़ सक्रिय हैं मेरी उर्जा आवेग के रूप में आती है -

मेरी त्वचा रुखी हो जाती है विशेषतः शीत ऋतु में -

मुझे नीन्द आने में प्रायः कठिनाई आती है, हल्की बाधा से ही नीन्द खुल जाती है, गहरी नीन्द कभी-कभार ही आती है-

परनिन्दा(दूसरों की बुराई करना), इर्ष्या(दूसरों से जलना), मक्कारी, जी कार्य करने में हिचक नहीं होती-

कामवासना(सेक्स) में मेरी रूचि है, पर संतोष नहीं मिलता है -

मेरी जल्दी-जल्दी खाने की आदत है, यदि स्वंय पर छोड़ दूँ तो मेरा(आहार, नीन्द, पूजा-पाठ, कार्य) या कोई भी दिनचर्या अनियमित हो जाती है-

मैं शीघ्रता से ग्रहण करता हूँ और शीघ्रता से भूल भी जाता हूँ -

मेरी शारीरिक बनावट दुबली है और मेरा वज़न आसानी से नहीं बढ़ता -

मैं छोटे-मोटे कारणों से भी डर जाता हूँ और सोचते-सोचते बात का बतंगड़ बना लेता हूँ -

अपने को बीमार मानता हूँ और जल्दी लाभ की उम्मीद से डॉक्टर भी जल्दी बदल देता हूँ -

मुझे अधिकतर दुविधा हो जाती है, तुरन्त रोमांचित हो जाना भी मेरी आदत है -

मुझे बहुत जल्दी गैस, कब्ज़, डकार और पेट भरा होना जैसी शिकायत हो जाती है-

यदि भोजन में देर हो जाये या मैं भोजन न करूँ तो मुझे बेचैनी होने लगती है -

This entry was posted in . Bookmark the permalink.

3 thoughts on “खण्ड 1 वात

  1. arjun singh says:

    sir meri skin puri dry hai sardiyo me ekdum pair ki skin ruff hoti hai ediyo me cut nd hath ki hatheli humesha dry rahti hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *