खण्ड- 2 पित्त

Welcome to your Pitta Quiz

मैं प्रकट भले ही न करूँ पर मुझे गुस्सा और चिड़ बहुत जल्दी होती है -

मैं प्रकट भले ही न करूँ पर मुझे गुस्सा और चिड़ बहुत जल्दी होती है -

यदि भोजन में देर हो जाये या मैं भोजन न करूँ तो मुझे बेचैनी होने लगती है -

मेरे बालों के सम्बन्ध में निम्न में से एक या अधीक सही हैं - जल्दी सफ़ेद या गंजा होना, सीधे पतले, भूरे, लाल या बालू रंग के बाल या छिहरे होते हैं -

मुझे भूख तेज़ लगती है तथा ढेर सारा आहार ग्रहण करने की और पचाने की मेरी क्षमता है-

मुझे कब्ज़ नहीं होता है बल्कि दस्त होने की शिकायत ज़रूर होती है -

मैं शीघ्र की अधीर हो जाता हूँ-

मुझे ठन्डे पदार्थ बहुत पसन्द हैं जैसे कोल्ड ड्रिंक्स, आइस क्रीम और फ्रिज का ठंडा पानी -

मुझे चाय-कॉफ़ी, गरम और मसालेदार भोजन बिल्कुल या अधीक सहन नहीं होता -

मैं अपने को अधिक पराक्रमी यानि कार्यसक्षम मानता हूँ -

मैं दृढ़निश्चयी हूँ और मेरी शैली आक्रामक है -

पसीना जल्दी और कुछ अधीक आता है -

मुँह, काँख तथा शरीर से बदबू अधीक रहती है -

मैं गर्मी के मौसम में अधिकांश व्यक्तियों की तुलना में ज़्यादा थकावट महसूस करता हूँ और बेचैन हो जाता हूँ -

मैं किसी वस्तु या प्राप्तव्य के पाने के प्रयास में बहुत दृढ़ रहता हूँ चाहे जिस चुनौती का सामना करना पड़े -

कोई भी फुंसी हो जाये तो बहुत जल्दी पक जाती है -

मेरी यादाश्त अच्छी है और पूर्णतावादी हूँ -

मैं अपनी तीक्ष्णता से दूसरों को भी प्रभावित कर लेता हूँ-

मैं अपनी दिनचर्या और गतिविधियाँ व्यवस्थित और नियमित रखता हूँ -

मेरी शारीरिक बनावट कोमल, मांसपेशियाँ ढीली हैं और वज़न मध्यम रहता है -

मेरी जिस से दोस्ती और बैर होता है उसमे स्थिरता नहीं होती -

यदि भोजन में देर हो जाये या मैं भोजन न करूँ तो मुझे बेचैनी होने लगती है -

This entry was posted in . Bookmark the permalink.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *