खण्ड- 3 कफ़

Welcome to your Kapha Quiz

मैं प्रकट भले ही न करूँ पर मुझे गुस्सा और चिड़ बहुत जल्दी होती है -

मेरी कार्य प्रवृति बहुत धीरे और इत्मिनान से है -

मैं बहुत आसानी से तनाव ग्रस्त नहीं होता-

मैं हर विषय को ठन्डे और शांत मस्तिष्क से सोचने के बाद ही सक्रिय होता हूँ -

मुझे कम से कम आठ घंटे नीन्द लेने के बाद ही अगले दिन सुविधा रहती है -

मुझे कफ सम्बन्धी विकार, सर्दी, खाँसी, श्लेष्मा, अस्थमा और साइनस सम्बन्धी प्रवृत्ति है-

मेरा वज़न आसानी से बढ़ जाता है और मुश्किल से कम होता है -

मुझे गहरी नीन्द आती है -

मुझमे मैथुन शक्ति(सेक्स पॉवर) संतोषजनक है-

मैं कई व्यक्तियों की तरह जल्दी नहीं सीख पाता पर मेरी यादाश्त ठीक है और मैं सीखे हुए विषय को दीर्घकाल तक याद रख सकता हूँ -

मेरा स्वाभाव शांत है और मुझे क्रोध जल्दी नहीं आता-

ठण्डा और शीतल वातावरण, मौसम मुझे परेशान करता है -

मेरा पाचन मन्द है, गरिष्ठ और भारी भोजन मुझे पच नहीं पाता-

मेरी शारीरिक बनावट पुष्ट, ठोस और सभी अंग पुष्ट हैं -

मेरे मित्र मुझे शांत, मधुर स्वाभाव, क्षमाशील, धीर और गँभीर कहते हैं -

मेरी शारीरिक क्षमता बहुत अच्छी है मेरे स्टैमिना की लोग प्रशंसा करते हैं -

मेरी त्वचा नर्म, चिकनी और काला-गोरा कुछ भी रंग हो पर छवि अच्छी है -

मैं सामान्यतः धीमी औसत चाल से चलता हूँ मेरी चाल में शरीर में खिंचाव पैदा करने वाली तेज़ी नहीं दिखती -

मैं भोजन धीरे-धीरे इत्मिनान से करता हूँ -

मेरे बाल काले, घने और घुंघराले हैं -

मेरी अधीक सोने की प्रवृति है -

यदि भोजन में देर हो जाये या मैं भोजन न करूँ तो मुझे बेचैनी होने लगती है -

This entry was posted in . Bookmark the permalink.

3 thoughts on “खण्ड- 3 कफ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *